इमरान देशभक्त,
रुड़की।मंगलौर से चौथी बार विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने हरिद्वार में श्रीहरिहर आश्रम के पीठाधीश्वर तथा जून अखाड़ा के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद नन्द गिरी जी महाराज से भेंट कर होली की शुभकामनाएं अर्पित की और उनका आशीर्वाद लिया।महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी ने विधायक काजी निजामुद्दीन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री काजी मोहिउद्दीन और दादा काजी अब्दुल वली से उनके पुराने पारिवारिक व व्यक्तिगत सम्बंध चले आ रहे हैं और इस श्रंखला में काजी निजामुद्दीन के साथ उनके पुत्र काजी सिराजुद्दीन को भी आर्शीवाद दिया जो आज एक नई कड़ी जुड़ गई है।महाराज अवधेशानंद ने काजी निजामुद्दीन को आध्यत्मिक विकास व आत्म जागरूकता से सन्दर्भित “अन फोल्डिंग डिवाइन विद इन” (अपने भीतर के ईश्वर को पहचानना) अपनी अंग्रेजी पुस्तक भेंट की।काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अवधेशानंद जी महाराज केवल एक महान संत,धर्म मनीषी,उदघोषक,कथा वाचक ही नहीं अपितु सनातन संस्कृति,विश्व साहित्य,विश्व की अनेक भाषओं पर पकड़ रखने वाले भारतीय संस्कृति के पोषक के रूप में पूरे विश्व में अपनी पहचान रखते हैं और पूरी मानवता के कल्याण के लिए कार्यरत है।काजी निजामुद्दीन ने कहा कि यदि देश में वर्तमान समय में भारत रत्न का सच्चा हकदार माना जाए तो स्वामी अवधेशानंद नन्द गिरी जी महाराज का नाम सर्वोपरि है।इस अवसर पर लाला पवन कुमार,शारिक चानना आदि ने महाराज से आशीर्वाद लिया।महाराज अवधेशानंद गिरी ने काजी निजामुद्दीन को शाल ओढ़ा कर उनका सम्मान भी किया।