आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर सघन चैकिंग अभियान: होटल/ढाबों को दिये गये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

चमोली -पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 28/4/2025 को चमोली पुलिस द्वारा यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से सत्यापन अभियान चलाया गया।

यह अभियान यात्रा रूट पर स्थित विभिन्न होटलों, ढाबों और अन्य ठहरने के स्थानों पर केंद्रित रहा। अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने होटल और ढाबा संचालकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्हें विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि उनके प्रतिष्ठानों पर रुकने वाले सभी पर्यटक और श्रद्धालुओं का विस्तृत विवरण (जैसे नाम, पता, पहचान पत्र, संपर्क नंबर) सुरक्षित ढंग से दर्ज करें और रखें। ऐसा करना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसी भी आपात स्थिति में या आवश्यक होने पर व्यक्तियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में सहायक होता है।

इसके अतिरिक्त, संचालकों को यह भी सख्त निर्देश दिए गए कि यदि उन्हें किसी भी व्यक्ति पर संदेह होता है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से निकटतम पुलिस चौकी या थाने को दें। पुलिस द्वारा इस तरह की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

सत्यापन अभियान के दौरान, यात्रा मार्गों पर कार्य कर रहे या अस्थाई रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों के सत्यापन की कार्यवाही भी पुलिस द्वारा की गई। यह सत्यापन प्रक्रिया बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित करने और सुरक्षा खतरों को कम करने के लिए की जा रही है।

By admin

You missed