चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गोपेश्वर में महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित, यातायात और व्यवस्थाओं पर बनी आम सहमति
चमोली, -आगामी चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सफल बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को थाना गोपेश्वर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस उपाधीक्षक चमोली, थानाध्यक्ष गोपेश्वर और उपनिरीक्षक यातायात की उपस्थिति में हुई, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष, जीएमवीएन प्रबंधक, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि, गोपीनाथ मंदिर समिति के सदस्य, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन और होटल-लॉज स्वामियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
गोष्ठी में यात्राकाल के दौरान गोपेश्वर शहर में यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और पुलिस प्रशासन के बीच इन व्यवस्थाओं को लेकर सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आम सहमति जो इस प्रकार हैं:
1. यात्रा मार्ग निर्धारण: केदारनाथ, चोपता और मण्डल की ओर से आने वाले यातायात के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है। ऐसे वाहन हॉस्पिटल तिराहा, फायर सर्विस, घिंघराण बस स्टैंड, बाईपास, लीसा बैंड और हल्दापानी होते हुए अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेंगे।
2. गोपीनाथ मंदिर दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था: गोपीनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले यात्रीगण हॉस्पिटल तिराहा, थाना गेट से होते हुए सीधे गोपेश्वर बस अड्डे पर अपने वाहन पार्क करेंगे। इसके पश्चात वे पैदल मार्ग से मंदिर तक जाएंगे। दर्शन के उपरांत, ये यात्री और स्थानीय लोग बस स्टैंड, एमटी तिराहा, फायर स्टेशन, घिंघराण बस स्टैंड, बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
3. दोपहिया वाहन पार्किंग: गोपेश्वर बस स्टैंड, मंदिर मार्ग, पीजी कॉलेज, हॉस्पिटल तिराहा के आसपास और कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के दोपहिया वाहन, निजी वाहन और सरकारी कर्मचारियों के दोपहिया वाहन पुलिस लाइन ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। किसी भी दोपहिया वाहन को यातायात मार्ग पर खड़ा करना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
4. माल वाहक वाहनों का प्रवेश: सभी माल वाहक (छोटे-बड़े) वाहनों का शहर में प्रवेश सुबह 8:00 बजे से पूर्व और रात्रि 8:00 बजे के बाद ही अनुमत होगा।
5. स्थानीय चौपहिया वाहन पार्किंग: समस्त स्थानीय व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि लीसा बैंड, हल्दापानी, लॉ कॉलेज और पठियालधार में खड़े अपने समस्त चौपहिया वाहनों को सेरा ग्राउंड गोपेश्वर में पार्क करना सुनिश्चित करें।
6. कूड़ा निस्तारण व्यवस्था: शहर के कूड़ा निस्तारण में लगे वाहन सुबह 7:00 बजे तक अपना कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त आम नागरिकों और ग्रामवासियों से आग्रह है कि वे अपने घरों का कूड़ा समय से कूड़ा वाहन में ही डालें। सुबह 7:00 बजे के बाद यदि कोई व्यक्ति सड़क पर कूड़ा डालता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
7. चमोली की ओर से यातायात: चमोली की ओर से गोपेश्वर मैन मार्केट, मण्डल या हॉस्पिटल आने वाले वाहन लीसा बैंड, सुभाष नगर, पीजी कॉलेज हॉस्पिटल, एमटी तिराहा, हॉस्पिटल तिराहा, फायर स्टेशन और थाना गेट होते हुए ही आवागमन करेंगे।
ये सभी निर्णय आगामी चारधाम यात्रा के दौरान गोपेश्वर शहर में यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने तथा यात्रियों व स्थानीय निवासियों को असुविधा से बचने के लिए लिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों, यात्रियों और संबंधित प्रतिष्ठानों से इन नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि यात्रा को निर्विघ्न संपन्न किया जा सके।