रुड़की।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने ब्यूरो पदाधिकारी व ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिकों साथ गंगनहर किनारे स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर मन्त्रोंच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की।भगवान परशुराम से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर दिवंगत आत्मा को मोक्ष की कामना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि भगवान परशुराम सर्वसमाज के रक्षक हैं।वह भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और वह अजर अमर हैं।दुष्ट व राक्षस प्रर्वति के लोग उनके क्रोध से बच नहीं पाते,हमसब को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उन्हें नतमस्तक हो प्रणाम करना चाहिए।इस अवसर पर नीरज कपिल,अनुज आत्रेय,सचिन गोंड़वाल,रामचंद्र शर्मा,नरेश कुमार, अजेंद्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By admin