रुड़की।नगर निगम में हुए कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर अनीता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई का जीत का प्रतीक है।होली के पावन पर्व पर हमें आज सभी मतभेदों को भुलाकर आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।कहा कि नगर का विकास मिलकर किया जाएगा।एकजुटता ही विकास की पहली सीढ़ी है।नगर निगम में आयोजित होली मिलन समारोह में मेयर अनीता अग्रवाल ने सभी पार्षदों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली की बधाई दी।कार्यक्रम में पहुंची भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने भी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का ये पर्व प्रेम का संदेश देता है।इस अवसर पर नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,पंडित रजनीश शास्त्री ज्योतिषाचार्य,क्रांतिकारी किसलय सैनी,राजकुमार उपाध्याय सहित बड़े संख्या में पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।