प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग,पौड़ी गढ़वाल में “स्थायी जीवनशैली के लिए एक उचित बदलाव” (A just transition to sustainable lifestyles) थीम पर विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया।उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गंगा कुमार गुप्ता के निर्देशन पर वरिष्ठ सदस्य राकेश सामवेदी ने उपभोक्ताओं के अधिकारों और उनके संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।पिछले 04 माह में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग,पौड़ी गढ़वाल ने 16 मामलों का निस्तारण करते हुए उपभोक्ताओं को ₹24,73,514 की राशि प्रदान हैं,जो उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के प्रति आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कैसे वे *मिलावटी चीज़ों का वितरण,भ्रामक विज्ञापन,तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना,नाप-तौल में अनियमितता,गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देना,कालाबाजारी,ऑनलाइन फ्रॉड,नकली सामान,गलत बिलिंग,बिना मानक चीज़ों को बेचना,और अनुचित व्यापारिक व्यवहार जैसी समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते हैं।उपभोक्ता अपने घर बैठे ऑनलाईन माध्यमhttps://e-jagriti.gov.in/से शिकायत को दर्ज कर सकता है। शिकायत को दर्ज करने के लिये उपभोक्ता स्वयं अपने मामलें की पैरवी कर सकता है। उपभोक्ता अधिक जानकारी हेतु जिला पौड़ी गढ़वाल के सम्पर्क सूत्र-01368-221598 पर सम्पर्क कर सकते है।इस अवसर पर गौरव कुमार,अनुसूया रावत,दीपक नौटियाल सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

By admin