हरिद्वार। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरु‌कुल परिसर में ऋतुचर्या के माध्यम से स्वास्य संरक्षण एवं रोग प्रशमन विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अरुणकुमार त्रिपाठी कुलपति,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने की। जिसमें मा. मदन कौशिक जी विधायक हरिद्वार, श्रीमती किरण जैसल महापौर हरिद्वार विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं प्रो० पंकज शर्मा डीन, प्रो० गिर्राजप्रसाद‌ गर्ग परिसर निदेशक ने संगोष्ठी का उद्‌घाटन मैं उपस्थित रहे। श्री मदन कौशिक ने कहा कि आज आयुर्वेद के चिकित्सक श्रेष्ठता के साथ चिकित्सासेवा कर रहे है। गुरुकुल व ऋषिकुल देश विदेश में आयुर्वेद ज्ञान गंगा को प्रवाहित कर रहा है। कोरोना महामारी समय में भी आयुष काढ़ा एवं आयुर्वेद सम्मत रसायन जड़ी बूटियां ने हजारों लोगों को बचाया ।प्रो० त्रिपाठी ने कहा कि जिसप्रकार मौसम बदलने से हम कपड़े इत्यादि ऋत अनुकूल पहनते है उसी प्रकार मौसम बदलने में क्रमशः अपने आहार विहार औषधियो मे बदलाव करके अपने शरीर की प्रकृति अनुसार खान-पान व्यवहार करें। उन्हौने कहा कि आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है इसमे स्वास्थ्य संरक्षण एवं रोगप्रशमन दो माध्यम से हम लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करवाते हैं। श्रीमती किरुण जैसल ने सभी आगन्तुक विद्वानों का स्वागत करते हुये आयुर्वेद पद्धति को अपनाने का आवहन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन संयोजक प्रो. बालकृष्ण पवार ने किया। क्रार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के प्रो. रमाकान्त यादव, प्रो संदीप तिवारी, प्रो० रीता सिंह, प्रो०कमल कुमार, प्रो०केतन महाजन, डा. शोभित वाष्र्णेय, डा. मन्नत मारवाह, प्रो. अनिल बर्मा, , प्रोफेसर उत्तमशर्मा, प्रो. अवधेश मिश्रा आदि विद्वान स्पीकर्स ने शोधपरक व्याख्यान दिए। दो अन्य पैरेलल वैज्ञानिक सैशन में पी. जी. शोधार्थीयों द्वारा रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मतदाताओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए व्याख्यान दिए गए तथा उनका जागरूकता की शपथ दिलवाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया ।निर्वाचन जागरूकता सत्र की की अध्यक्षता उत्तराखंड शासन के श्री विजय कुमार जोगदंडे अपर सचिव आयुष एवं अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड ने की जिसमें राम की शरण शर्मा कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, संजीव पांडे उपकुलसचिव उपस्थित रहे। रामजी शरण शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ (वोटर प्लेज) दिलवाई । संगोष्ठी में 350 से अधिक लोगो ने सक्रियता से प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. देवेश शुक्ला, प्रो० दिनेश गोयल, डा०मंयक भटकोटी, प्रोफेसर मोहन शर्मा, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ राजीव कुरेले, प्रो०पुनीता पांडे, प्रो० मीना रानी आहूजा प्रो० वीरेंद्र कुमार, डॉ सौरभ यादव , डा०दीपशिखा प्रो० रेणु प्रसाद, डॉ अदिति, डॉ संगीता, डॉ पल्लवी , डॉ०संगीता, डॉ राजीव कुमार, डॉ विपिन अरोड़ा, राहुल तिवारी वरिष्ठ प्रसाद नगर अधिकारी हरीश गुप्ता वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पंकज शर्मा लेखा अधिकारी जगदीश केंतुरा, डॉ० वर्णिका, डा० शिवम, डा० प्रतिभा नवानी, डा० दीक्षा जोशी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया । संगोष्ठी मेंआयुर्वेद शोधार्थी स्नातक छात्राओं, चिकित्सा, स्कॉलर की सक्रिय उपस्थित साइन कालीन समापन सत्र तक रही ।

By admin

You missed