हरिद्वार|उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफोमेशन सिस्टम हुआ प्रारम्भ |
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में ई-हॉस्पिटल मैनजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम का नया वर्जन नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामजी शरण शर्मा ने किया। कुलसचिव ने इस अवसर पर कहा कि एक अस्पताल सुविधा शुरू होने से रोगी देखाभाल की गुणवत्ता में सुधार होगा इसके अलावा इस प्रकार की सुविधाओं से दूर दराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता प्रदान करने में एक आदर्श साधन होगा, जहाँ चिकित्सा सहायता पहुँचना मुश्किल है । आयुर्वेद में गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत वर्ष में ही नहीं अपितु विदेशों से भी आयुर्वेद की चिकित्सा का लाभ प्रदान करने के लिए इस प्रकार की टेली मेडिसिन सेवाओं का इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपयोग हो सकेगा। इस अवसर पर डॉ0 नरेश चौधरी, शरीर रचना विभाग, ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार ने भी अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने कहाँ कि NIC भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गये टेली- मेडिसिन साफ्टवेयर का उपयोग विश्वविद्यालय के हरिद्वार परिसर स्थित दोनों कैंपस में भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहाँ कि इस प्रकार की आधारभूत सुविधाओं से हमें NCISM के मानक पूरा करने में सहायता मिलेगी और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होगी । नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 नंदकिशोर दाधीच के भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहाँ कि इस प्रकार का नया सॉफ्टवेयर का उपयोग उत्तराखण्ड के आयुष क्षेत्र में और विशेष रूप से पहली बार हो रहा है यह हमारे लिए गौरव का विषय है । कार्यक्रम के अंत में चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधिकारी डॉ० जसप्रीत सिंह, डॉ० दया सकलानी और अन्य चिकित्सा कर्मचारीगण नर्से फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहें।